Vivah Muhurat 2023: खत्म हुआ खरमास, अब जून तक इन शुभ तिथियों पर शादी करना होगा मंगलमय
Vivah Muhurat 2023: खत्म हुआ खरमास, अब जून तक इन शुभ तिथियों पर शादी करना होगा मंगलमय
Vivah Muhurt 2023: खरमास के चलते पिछले एक महीने से शादी जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई थी। लेकिन 14 जनवरी को जब सूर्य ने मकर राशि में प्रवेश किया तो खरमास समाप्त हो गया और शुभ कार्यों पर लगी रोक हट गई।
आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करे या अधिक जानने के लिए
दैनिक एस्ट्रोलॉजी के एक्सपर्ट एस्ट्रोलॉजर से संपर्क करे : +91-8005682175
मकर संक्रांति के साथ ही खरमास का समापन हो गया है। खरमास के चलते पिछले एक महीने से शादी जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई थी। लेकिन 14 जनवरी को जब सूर्य ने मकर राशि में प्रवेश किया तो खरमास समाप्त हो गया और शुभ कार्यों पर लगी रोक हट गई। अब लोग शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्य बेफिक्र होकर कर सकेंगे।
खरमास समाप्त होने के बाद 16 जनवरी विवाह के लिए पहला शुभ मुहूर्त है। 16 जनवरी से देवशयनी एकादशी तक शहनाई गूंजती रहेगी। देवशयनी एकादशी 29 जून 2023 को है। आइए अब आपको बताते हैं कि जनवरी से जून तक विवाह को लेकर कैसी रहेगी शुभ तिथियों की स्थिति।
बसंत पंचमी विवाह के लिए सर्वोत्तम तिथि है
इस साल बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी को मनाया जाएगा। यह विवाह के लिए शुभ तिथि मानी जाती है। कहा जाता है कि जो लोग इस दिन अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करते हैं, उनका वैवाहिक जीवन सुखी रहता है। बसंत पंचमी के दिन विभिन्न संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन भी किया जाता है।
जनवरी में विवाह के शुभ मुहूर्त
16 जनवरी को विवाह के लिए पहली शुभ तिथि बताई गई है। इसके बाद 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी विवाह के लिए श्रेष्ठ तिथियां रहेंगी।
फरवरी में विवाह के शुभ मुहूर्त
साल के दूसरे महीने फरवरी की पहली तारीख को विवाह के लिए शुभ तिथि कहा जाता है। इसके बाद 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 22, 23 और 28 फरवरी को शहनाईयां गूंजेगी।
मार्च में विवाह के शुभ मुहूर्त
साल के तीसरे महीने की 1, 5, 6, 9, 11 और 13 तारीख को विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं।
15 मार्च से फिर से खरमास शुरू हो जाएगा
हिंदू पंचांग के अनुसार मार्च से अप्रैल के बीच एक बार फिर खरमास होगा। 15 मार्च को जब सूर्य कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो यह खरमास लग जायेगा। यानी 15 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास होने के कारण एक बार फिर से विवाह कार्यक्रमों पर रोक लगेगी।
अप्रैल में गुरु अस्त
अप्रैल के पूरे महीने शादियां बंद रहेंगी। दरअसल 1 अप्रैल 2023 से 03 मई 2023 तक देव गुरु बृहस्पति अस्त रहेंगे। इस दौरान भी हिंदू धर्म में विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी।
मई में विवाह के शुभ मुहूर्त
इसके बाद साल के पांचवें महीने में फिर से विवाह के कार्यक्रम शुरू होंगे। इस माह 6, 8, 9, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई की तारीखें विवाह के लिए बेहद शुभ रहेंगी।
जून में विवाह के शुभ मुहूर्त
साल के छठे महीने में विवाह के शुभ योग बनेंगे। इस माह की 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 तारीख विवाह के लिए अत्यंत शुभ तिथियां मानी गई हैं।
ये भी अवश्य पढ़ें...
सफलता के लिए अपनाएं चाणक्य की इन 10 बातों को
चेहरे का आकार खोलता है आपके भविष्य के सारे राज
सूर्यदेव को जल अर्पित करने के 5 अनोखे फायदे
मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान को चढ़ाये जाने वाले पुष्पों का महत्व