नौकरी से जुड़ी हर समस्या होगी दूर, अपनाएं लाल किताब के ये अचूक उपाय

नौकरी से जुड़ी हर समस्या होगी दूर, अपनाएं लाल किताब के ये अचूक उपाय

नौकरी से जुड़ी हर समस्या होगी दूर, अपनाएं लाल किताब के ये अचूक उपाय

अच्छी नौकरी, सफलता, स्थिरता, सुख-समृद्धि से भरपूर जीवन की कामना कौन नहीं करता। लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी सफलता आपके पास आने के बाद भी कभी आपकी हो ही नहीं होती। आप अक्सर नौकरी पाने के लक्ष्य को हासिल करने में असफल हो जाते हैं। आज की दुनिया में नौकरी नहीं मिलना एक बड़ी समस्या है। आपकी इस समस्या के लिए लाल किताब में कई आसान रामबाण उपाय बताए गए हैं। जो आपके लक्ष्य को पाने में मददगार साबित हो सकता है। 

आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करे या अधिक जानने के लिए 

दैनिक एस्ट्रोलॉजी के एक्सपर्ट एस्ट्रोलॉजर से  संपर्क करे :  +91-8005682175

मनचाही नौकरी पाने के लिए मनचाही नौकरी पाने के लिए भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए। हर सोमवार को भगवान शिव के मंदिर में कच्चा दूध और साबुत चावल चढ़ाने से आपको लाभ मिल सकता है। किसी गरीब को दान करने से भी लाभ संभव है। इसके साथ ही आप भोलेनाथ के वाहन नंदी के कान में भी अपने मन की बात कह सकते हैं। जो संभवतः शीघ्र अति शीघ्र भगवान शिव जी तक आपकी बात पंहुचा देते है। कहा जाता है कि ऐसा करने से नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं। और इसके अलावा आप और भी कई उपाय कर सकते हैं।

आइए जानते है उन उपायों के बारे में जो आपकी नौकरी में आ रही परेशानियों को दूर करेंगे। 

• भगवान गणपति जी की आराधना: भगवान शिव जी के साथ-साथ आपको सबसे पहले उनके पुत्र श्री गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। यह कार्य आप किसी भी चतुर्थी को कर सकते हैं। इसके अलावा अपने घर में गणेश जी की ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें उनकी सूंड दाहिनी और मुड़ी हुई हो। साथ ही विघ्नहर्ता की सच्चे मन से पूजा करें। गणपति जी के सामने लौंग और सुपारी रखें। और जब भी आप किसी नौकरी के लिए जाएं तो उन लौंग और सुपारी को अपने पास जरूर रखें।

• शनिदेव और काल भैरव की आराधना: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये दोनों देवता नौकरी और जीवन में सफलता दिलाते हैं। इन्हें रोजगार, करियर और आजीविका का स्वामी माना जाता है। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कौओं को खाना खिलाएं।
 
• हनुमान जी की पूजा: अच्छी नौकरी पाने के लिए बजरंगबली की पूजा करना सहायक हो सकता है। प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। लगभग 40 दिनों तक रोजाना नंगे पैर बजरंगबली के मंदिर में जाना आपके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शुभ रहेगा। हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से वे अवश्य ही आपकी मनोकामना पूरी करेंगे।
 
• मंत्र जाप: इंटरव्यू के लिए जाने से पहले 'ॐ नमः भगवती पद्मावती रिद्धि-सिद्धि दायिनी' मंत्र का 108 बार जाप करें।
 
• दही और चीनी खाएं: नौकरी पर जाने से पहले घर से हमेशा दही और चीनी खाकर ही निकलें। ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं। इसी के साथ आप जब भी घर से बाहर निकलें तो सबसे पहले अपना दाहिना पैर दरवाजे के बाहर रखें.
 
• पक्षियों को दाना डालें: लाल किताब में पक्षियों को सात अनाज (सतनाजा) खिलाने की सलाह दी गई है। यह उपाय आपके करियर और नौकरी की सभी समस्याओं को दूर कर सकता है।
 
• सूर्य देव को जल चढ़ाएं: सूर्य देव को जल चढ़ाना करियर में सफलता के लिए शुभ माना जाता है। इतना ही नहीं 11 दिन तक लगातार 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। लेकिन ध्यान रहे कि इसकी शुरुआत रविवार से करनी है।

आपको अपने सपनों की नौकरी कब मिलेगी? जानने के लिए अभी बात करें हमारे अनुभवी ज्योतिषि से

Talk to astrologer

 • हनुमान जी का तिलक लगाएं: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और अपने दाहिने हाथ के अंगूठे से लाल तिलक लें और करियर में सफलता के लिए माथे पर तिलक लगाएं।
 
• ग्रह की पूजा करें: जन्म कुंडली का 10वां भाव करियर, सफलता और आर्थिक स्थिति का होता है। दसवें या छठे भाव में जो भी ग्रह बैठा हो उसकी पूजा करें।

ये भी अवश्य पढ़ें...

सफलता के लिए अपनाएं चाणक्य की इन 10 बातों को

चेहरे का आकार खोलता है आपके भविष्य के सारे राज

सूर्यदेव को जल अर्पित करने के 5 अनोखे फायदे

मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान को चढ़ाये जाने वाले पुष्पों का महत्व