हर बाधा को दूर करने के लिए धारण करे मोती, जीवन में अमृत घोल देता है यह रत्न

हर बाधा को दूर करने के लिए धारण करे मोती, जीवन में अमृत घोल देता है यह रत्न
remove every obstacle, wear pearl, this gemstone dissolves nectar in life

हम सभी जानते है कि मोती एक बहुत  दमकता और चमकता हुआ रत्न है। मोती ऐसा रत्न है जो कि हर किसी को पसंद है। मोती के अंदर एक प्रकार की गुलाबी आभा होती है जो कि ना सिर्फ आकर्षण प्रदान करती है लेकिन जीवन की कई विकट समस्याओं को दूर करने का भी काम करती है। हिन्दू धर्म में मोती को एक ऐसा रत्न माना जाता है जो कि अमृत का काम करता है। जीवन के किसी भी  क्षेत्र में बाधा दूर करने के लिए यह अच्छा रत्न है। मोती एक ऐसा रत्न है, जो आपकी हर इच्छा पूरी करने की क्षमता रखता है।

क्या आप जानते है कि  पारिवारिक कलह क्लेश क्या होता है?

अक्सर  ऐसा देखा जाता है कि जीवन में पारिवारिक कलह पीछा नहीं छोड़ रहा है। ऐसा भी देखा जाता है कि  पति पत्नी के बीच अनबन रहती है परेशानी को दूर करने के लिए पत्नी को मोती का हार पहनाए। ऐसा करने से आपको बहुत लाभ होगा और घर में शान्ति बनी रहेगी और समृद्धि रहेगी।

क्या आपकी संतान का स्वास्थ्य खराब है?

अगर आपकी संतान का स्वास्थ्य अच्छा न रहता हो, छोटे बच्चों को कुछ न कुछ लगा ही रहता है ऐसी स्थिति में मोती एकदम रामबाण का काम करता है। आप यह करें कि बच्चों को गले में एक चांदी के चन्द्रमा में मोती लगाकर पहनाएं, बच्चा स्वस्थ रहेगा।

क्या आप निर्णय लेने में सक्षम नहीं है?

अगर जीवन में कोई भी निर्णय लेने की स्थिति में असमंजस की स्थिति बनती है तो यह बहुत ही विकट समस्या है। निर्णय न लेने की वजह से व्यक्ति बड़े से बड़ा नुकसान कर बैठता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपने घर में स्थित भगवान गणपति को मोती का हार पहनाएं और सोमवार के दिन नित्य गणपति स्तोत्र का पाठ करें तो बहुत लाभ मिलेगा और असमंजस की स्थिति समाप्त हो जाएगी।

क्या आपको हमेशा फाइनेंसियल प्रॉब्लम रहती है?

जीवन में रोजगार होते हुए भी धन का अभाव रहता है और व्यक्ति इसके अभाव में हमेशा परेशान रहता है तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपने पूजा स्थान में 2 मोती के दाने लेकर एक पीले कपड़े में बांधकर रखे। इससे लक्ष्मीजी की असीम कृपा होगी और कभी धन का अभाव नहीं रहेगा।

क्या आपका भी चंचल मन, क्रोधी स्वभाव है ?

कई बार ऐसी स्थिति हो जाती है कि मन में चंचलता रहती है और स्वभाव में क्रोध। इस आदत से आप खुद भी परेशान रहते हैं तो ऐसी स्थिति में मोती बहुत लाभकारी होता है। ऐसी स्थिति हो तो व्यक्ति एक सुन्दर और साफ मोती का दाना सफेद कपड़े में बांधकर अपने पास रखें। इससे मन भी अशांत नहीं रहेगा और जो स्वभाव में क्रोध रहता है, वह समाप्त हो जाएगा।

Also Read:

कौन सी रेखाएं बताती है लव अफेयर के बारे में? जाने कब है आपके विवाह के योग

कब है बसंत पंचमी? विद्यार्थियों के लिए क्यों इतना ख़ास है बसंत पंचमी का दिन, जानिए

What first weekly horoscope of the February month has brought for you: 1 February- 7 February’2021

अगर शनिवार को ख़रीदा यह सामान तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

Like and Share our Facebook Page