कुंडली में मंगल अशुभ योग दे रहा है तो करे यह आसान से मंगल के उपाय

कुंडली में मंगल अशुभ योग दे रहा है तो करे यह आसान से मंगल के उपाय
remedies to deal with inauspicious effects of mars

जैसा कि हम जानते है कि मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति माना जाता है। एस्ट्रोलॉजी कंसल्टेंसी के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जब मंगल किसी भी जातक की कुंडली में अशुभ या ख़राब स्थिति में होता है तो उसे क्रोधी और बात बात नाराज और गुस्सा होने वाला बना देता है। अगर कोई व्यक्ति पता लगाना चाहता है कि मंगल शुभ है या अशुभ तो आसानी से इस बात का पता लगाया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति के स्वभाव से आसानी से इस बात का पता लगाया जा सकता है। अगर व्यक्ति हमेशा गुस्से में रहता है तो इसका मतलब मंगल अशुभ फल दे रहा है।

कैसे जाने मंगल अशुभ फल दे रहा है?

मंगल ग्रह बनाता है बच्चों को जिद्दी और शरारती

ज्योतिष शास्त्र में सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर के अनुसार ऐसा माना जाता है कि मंगल ग्रह बच्चों के स्वभाव को बहुत जल्दी प्रभावित करता है। अगर कोई बच्चा बहुत ज्यादा शरारत करता है और हर बात पर जिद्दी करने लगता है तो मंगल की स्थिति का पता लगाकर उसके उपाय करने चाहिए। अगर पूरी निष्ठा से उपाय किए जाते है तो मंगल के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

जातक को भारी मुसीबत में डालता है मंगल ग्रह

किसी भी बात पर अंत्यधिक क्रोध करना अच्छा नहीं माना गया है। जैसा कि हम जानते है कि क्रोध को मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। क्रोध की वजह से व्यक्ति कभी कभी करियर और जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना करता है। अक्सर ऐसे लोगों को देखा जाता है जो कि लाख चाहने के बाद भी क्रोध पर काबू नहीं कर पाते है। इसकी वजह से उन्हें बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है और ख़राब परिणाम भुगतने पड़ते है।

अशुभ मंगल के क्या लक्षण होते है?

अगर हम बात करे की अशुभ मंगल के क्या लक्षण होते है तो जन्मकुंडली के अनुसार मंगल के अशुभ होने की दशा में व्यक्ति को रक्त (खून ) संबंधित समस्या होने लगती है, यानी कि गर्म होने या बात बात पर क्रोध आना, हर समय गलत काम करने के विचार आना और मारपीट करने जैसे विचार मन में आना। मंगल के अशुभ प्रभाव होने पर व्यक्ति बार बार नियमों को तोड़ने का प्रयास भी  करता है साथ ही में अशुभ मंगल की दशा में शादी विवाह में भी बाँधा आती है। कई मामलों में तलाक की स्थिति भी उतपन्न हो जाती है।

कुंडली से मंगल की अशुभता दूर करने के लिए अपनाए यह उपाय

अगर किसी जातक पर मंगल की अशुभता चल रही है तो उसे समय रहते दूर कर देना चाहिए। अन्यथा आगे चलकर इंसान को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंगल को शांत करने के लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। सुंदरकांड का नियमित रूप से पाठ करना चाहिए।अगर कोई व्यक्ति नियमित तौर से सुंदरकांड का पाठ करता है तो मंगल की अशुभता बहुत जल्दी दूर हो जाती है। मंगलवार का व्रत रखना चाहिए। महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। मांसाहारी भोजन का सेवन करने से बचे। मंगल के अशुभ प्रभाव को ठीक करने के लिए मदिरा और नशीले प्रदार्थों का सेवन ना करे।

Also Read

7 Foods That Will Increase Stamina and Keep Energetic All Day

पौष पूर्णिमा पर किन कार्यों को करने से चमकेगा आपका भाग्य

कैसे घर में पालतू पशु या पक्षी रखने से होती है हमारी जिंदगी सुरक्षित? जानिए रोचक जानकारी

Astrology Predictions for this week: 25 January 2021 to 31 January 2021

Like and Share our Facebook Page