ग्रह दोषों से छुटकारा पाने के लिए आजमाए मोरपंख के उपाय
जैसा कि हम जानते है कि भगवान श्रीकृष्ण को मोरपंख अति प्रिय है। कृष्ण जी की हर प्रतिमा और तस्वीरों में उनके माथे पर मोरपंख लगा हुआ रहता है। मोरपंख के बिना कृष्णजी के श्रृंगार को अधूरा माना जाता है। इसी वजह से हिन्दू धर्म में मोरपंख बहुत ही पवित्र एवं शुभ माना जाता है। अगर हम बात करे वास्तु शास्त्र की बात करे तो उसमे भी मोरपंख का अधिक महत्व माना जाता है। अगर किसी के घर में मोरपंख सही तरीके से लगाया जाए तो सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति पाकर अपने भाग्य को चमका सकते हैं।
ज्योतिषी के अनुसार अगर आपको ऐसा लगता है आपके घर में भी वास्तु दोष है तो आप सोमवार के दिन 8 छोटे आकार के मोरपंख लें और सभी को एक साथ बांध दें। इसके बाद ये मोरपंख हाथ में लेकर शिव जी के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें। इसके बाद ये मोरपंख लेकर अपने घर की उत्तर या फिर पूर्व दिशा के कोने में इस तरह से लगाएं कि बाहर से आने वाले लोगों को नजर आए।
अगर आपके ऊपर शनि की बुरी दशा है तो आप मोरपंख का प्रयोग करना चाहिए। शनि देव की दशा से अगर आप परेशान है तो शनिवार के दिन काला धागा लेकर उसमे 3 मोरपंख बांध लें, इसके बाद पूजा की 5 साबुत सुपारी लेकर थोड़ा सा पानी छिड़कर ओम शनैश्चराय नम: मंत्र का जप करें। इससे शनि की कुदृष्टि से मुक्ति मिलती है।
क्या आपके जीवन में भी पैसों की समस्या बनी हुई है और पैसों की किल्ल्त से परेशान है तो आप अपनी तिजोरी या जहां भी आप धन रखते हो अब स्थान पर पास सदैव 3 मोरपंख रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं और आपके घर में सदैव धन की बरकत बनी रहती है।
घर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने से घर में कलह और धन संबंधी परेशानियां आने लगती हैं। मोरपंख का प्रयोग करके आप नकारात्मक ऊर्जा से भी छुटकारा पा सकते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर मोरपंख लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है, इसके साथ ही नजर दोष से भी बचाव होता है।
Also Read:
6 Planetary Combinations indicates extramarital affair in marriage
What are the reasons for discord in married life according to astrology?
How to Build a Healthy & Strong Relationship with Partner?
What are the Causes of delay in Child Birth based on Astrology?
Like and Share our Facebook Page