इस गुप्त नवरात्रि पर बन रहा है सर्वार्थसिद्धि योग

इस गुप्त नवरात्रि पर बन रहा है सर्वार्थसिद्धि योग
Magh Gupt Navratri 2022 Date

इन गुप्त नवरात्रि में तंत्र-मंत्र के द्वारा माता रानी से सिद्धि प्राप्त करने का विषेश महत्व

Magh Gupt Navratri 2022 Date: 2 फरवरी 2022 बुधवार से गुप्त नवरात्री शुरू होने वाले है माता रानी के नौ स्वरूप मां शैल पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा होती है और इन गुप्त नवरात्री में महाविद्या दस देवियो की पूजा होती है उनके नाम इस प्रकार है तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुनेश्वरी, छिन्नमस्ता, काली, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी और ज्योतिष ऑनलाइन पोर्टल दैनिक एस्ट्रोलॉजी डॉट कॉम के ज्योतिशो ने ये बताया है की इन गुप्त नवरात्री में रवि योग व् सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है, जिसमे माता रानी की पूजा व् उपासना का कई गुना फल प्राप्त होगा, आगे और जानते है गुप्त नवरात्री की पूजा विधि और महत्व...

 

गुप्त नवरात्रि की पूजा विधि (Gupt Navratri Puja Vidhi)

इन गुप्त नवरात्री में घट स्थापना शारदीय नवरात्री के जैसे ही होती है, सुबह शाम माता रानी की पूजा व् खीरे पर सुबह शाम लॉन्ग व् बतासे का भोग लगाना जरूरी होता है व् इन गुप्त नवरात्री में सुबह और शाम दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करें. 'ॐ दुं दुर्गायै नमः' मंत्र का जाप करें. इसको करने से आपके जीवन की सभी समस्याए दूर होती है
 

गुप्त नवरात्रि का महत्व

इन गुप्त नवरात्री में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है, और इन गुप्त नवरात्री में माता रानी की पूजा गुप्त तरीके से करने का विधान माना जाता है, इन गुप्त नवरात्री में विशेष तरह की पूजा और  सिद्धि प्राप्त व् अनुष्ठान किया जाता है, इन गुप्त नवरात्री में मंत्र तंत्र का विशेष महत्व है और इन गुप्त नवरात्री में तांत्रिक, अघोरी या साधक तंत्र मंत्र और सिद्धि प्राप्त करने के लिए माता रानी के आराधना करते है ज्योतिष पोर्टल दैनिक एस्ट्रोलॉजी डॉट कॉम के सुप्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य बोलते है की इन गुप्त नवरात्री में कोई भी साधारण व्यक्ति माँ की आराधना कर सकता है सच्चे मन से, माता रानी की पूजा करने से आपके सभी कष्ट दूर होते है इस लिए सभी को माता रानी की  पूजा करनी चाहिए

 

इन गुप्त नवरात्रि में इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है

कोई भी नवरात्री में पूजा करते समय इन बातो का ध्यान रखना आवश्यक है सुबह और शाम स्नान करके माँ की पूजा करनी चाहिए और किसी को बिना बताए इन गुप्त नवरात्री में माँ की पूजा करनी चाहिए

माघ गुप्त नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त (Ghat Sthapana Muhurat)  

2 फरवरी 2022 दिन बुधवार

घट स्थापना शुभ मुहूर्त- सुबह 7 बजकर 10 मिनट से सुबह 8 बजकर 02 मिनट तक

ये भी पढ़े...

Free Child Prediction Astrology

Free online Janam Kundli Report Janampatrika