जानिए अक्षय तृतीया के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए?

जानिए अक्षय तृतीया के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए?
Know what should be donated on the day of Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया हर वर्ष वैसाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि में जब सूर्य एवं चन्द्रमा अपने अपने उच्च प्रभाव में होते है तभी उनका तेज सर्वोच्च होता है और उसी तिथि को हिंदी पंचांग के अनुसार बहुत शुभ माना जाता है। इस शुभ तिथि को अक्षय तृतीया अथवा आखा तीज भी कहा जाता है। इस वर्ष यह शुभ तिथि 14 मई को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका सुखद परिणाम मिलता है। हिन्दू धर्म में कुछ ऐसे उपाय बताए गए है जिनको अक्षय तृतीया के दिन करने से अपार धन की प्राप्ति होगी।

  • अक्षय तृतीया के दिन पूजा स्थान में एकाक्षी नारियल को  लाल वस्त्र में बांधकर स्थापित करे। जिन लोगों का व्यापार है वो एकाक्षी नारियल को लाल वस्त्र में बांधकर अपनी  तिजोरी में रखे।
  • अक्षय तृतीया के दिन चांदी की डिब्बी में शहद और नागकेसर भरकर अपनी तिजोरी में रखें।
  • अक्षय तृतीया के दिन गूलर की छोटी जड़ स्वर्ण ताबीज में भरकर अपने गले में धारण करें।
  • अक्षय तृतीया 11 गोमती चक्र को लाल वस्त्र में लपेटकर धन स्थान में रखें।
  • अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मीकारक कौड़ियों को पीले वस्त्र में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें।
  • अक्षय तृतीया के दिन प्रात:काल 3 या 5 गोमती चक्रों का चूर्ण बनाकर घर के मुख्य द्वार के सामने बिखेर दें।
  • अक्षय तृतीया ललिता सहस्त्रनाम व श्रीसूक्त का पाठ कर मां त्रिपुरसुन्दरी एवं माता लक्ष्मी का अर्चन करें।

जैसा कि हम जानते है कि अक्षय तृतीया के दिन दान को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। वैशाख मास में सूर्य की तेज धूप और गर्मी चारों ओर रहती है और यह साथ ही आकुलता को बढ़ाती है तो इस तिथि पर शीतल जल, कलश, चावल, चना , दूध, दही आदी खाद्य  पदार्थों सहित वस्त्राभूषणों का दान अक्षय व अमिट पुण्यकारी होता है।

ज्योतिष के अनुसार माना जाता है कि जो लोग इस दिन अपने सौभाग्य को दूसरों के साथ बांटते हैं वे ईश्वर की असीम अनुकंपा पाते हैं। इस दिन दिए गए दान से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। सुख समृद्धि और सौभाग्य की कामना से इस दिन शिव-पार्वती और नर नारायण की पूजा का विधान है। चूंकि तृतीया मां गौरी की तिथि है कि इस दिन गृहस्थ जीवन में सुख-शांति की कामना से की गई प्रार्थना तुरंत स्वीकार होती है। गृहस्थ जीवन को निष्कंटक रखने के लिए इस दिन उनकी पूजा की जाना चाहिए।

जानिए अक्षय तृतीया के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए?

  • गौ
  • भूमि
  • तिल
  • स्वर्ण
  • घी
  • वस्त्र
  • धान्य
  • गुड़
  • चांदी
  • नमक
  • शहद
  • मटकी
  • खरबूजा
  • कन्या

यह भी पढ़िए

हिन्दू धर्म में 33 करोड़ देवी देवता, यह भक्तों की आस्था है या अंधविश्वास! जानिए सच

पूजा करते समय किन बातों का रखें खास ख्याल

हिन्दू धर्म में रीति रिवाज अहम भूमिका क्यों निभाते है?

Like and Share our Facebook Page