हाथों की रेखा से कैसे पता करे कि किस्मत में सरकारी नौकरी है या नहीं?
हमारे हिन्दू धर्म में ज्योतिष के अनुसार हाथ की रेखाएं वव्यक्ति की किस्मत और भाग्य के बारे में बताती है। आजकल की युवा पीढ़ी जॉब सिक्योरिटी पाना चाहती है जिसकी वजह से हर कोई सरकारी नौकरी की उम्मीद रखता है। कुछ तो ऐसे लोग होते है कि जिनको कम प्रयासों की वजह से भी सरकारी नौकरी मिल जाती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे बहुत लम्बा सफर तय करना पड़ता है। लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ है कि आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं। इन सभी बातों का राज आपकी हथेलियों में ही छुपा हुआ है। आज के लेख में जानिए कि हाथ की रेखाओं से कैसे सरकारी नौकरी के बारे में पता लगता है।
जो हमारी हथेली में तीन मुख्य रेखाएं होती है वह हार्ट लाइन, हेड लाइन और लाइफ लाइन होती है। अगर इनमे से किसी भी रेखा को कोई भी रेखा काट नहीं रही है और भाग्य रेखा के शनि पर्वत की ओर से बृहस्पति पर्वत की ओर बढ़ रही और एवं सूर्य पर्वत पर रेखा उभरी हुई है तो व्यक्ति को प्रशासनिक पद मिलने की संभावना होती है। अगर किसी भी व्यक्ति की भाग्य रेखा से निकली हुई कोई रेखा बृहस्पति पर्वत की ओर की ओर जा रही है और व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत है तो उसे सफलता मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
जो लोग सरकाती नौकरी में कार्यरत व्यक्ति होते है उनके हाथ में एक कॉमन रेखा होती है वह रेखा लाइफलाइन से निकल कर बृहस्पति पर्वत पर जाकर मिलती है और वो भी बिना किसी दूसरी रेखा को काटे हुए। अगर आपकी हथेली में भी ऐसी कोई रेखा दिखे तो इसका मतलब है कि आपकी सरकारी नौकरी मिलने की बहुत ज्यादा संभावना होती है। अगर हाथ में मौजूद भाग्य रेखा बृहस्पति पर्वत की ओर घूमती हुई दिखाई देती है तो ऐसे व्यक्ति जीवन में ऊंचाईयों को छूते है। इसके अलावा अगर बृहस्पति पर्वत पर खड़ी हुई रेखाए हो तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी में अच्छा पद प्राप्त होता है।
जिस व्यक्ति की हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है और इस पर्वत पर सीधी रेखा बिना किसी रुकावट के आ रही है तो ऐसे लोगों को भी सरकारी नौकरी मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार अगर बुध पर्वत पर कोई त्रिभुज की आकृति बनी है तो उस व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने के अच्छे चांस रहते हैं।
Also Read:
कौन सी रेखाएं बताती है लव अफेयर के बारे में? जाने कब है आपके विवाह के योग
कब है बसंत पंचमी? विद्यार्थियों के लिए क्यों इतना ख़ास है बसंत पंचमी का दिन, जानिए
What first weekly horoscope of the February month has brought for you: 1 February- 7 February’2021
अगर शनिवार को ख़रीदा यह सामान तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
Like and Share our Facebook Page