हनुमान जयंती 2021: जाने कैसे करे बजरंगबली की पूजा शुभ मुहूर्त पर
हर वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष हनुमान जयंती का पर्व 27 अप्रैल को मनाया जाएगा। हिन्दू धर्म में हनुमान जयंती का पर्व बहुत ख़ास माना जाता है। हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की पूजा-आराधना और कुछ उपायों का विशेष महत्व होता है। इस विशेष अवसर पर हनुमान जी की कृपा पाने के लिए ये चार उपाय जरूर करें। ये उपाय करने से आपके समस्त प्रकार के कष्ट मिट जाएंगे। ऐसा माना जाता है सभी देवी देवतों में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देव है हनुमान जी।
जानिए हनुमान जयंती 2021 पर बनने वाले शुभ योग
हनुमान जयंती के दिन शुभ योग बन रहा है। 27 अप्रैल को सिद्धि और व्यतीपात योग का निर्माण हो रहा है। हनुमान जयंती पर सिद्धि योग शाम 8 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। इस योग में हनुमानजी पूजा आराधना करना शुभ रहेगा।
हनुमान जयंती 2021 पूजा मुहूर्त
- पूर्णिमा तिथि का प्रारम्भ- 26 अप्रैल 2021 की दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से
- पूर्णिमा तिथि का समापन - 27 अप्रैल 2021 की रात्रि 9 बजकर 01 मिनट पर
हनुमान जयंती की पूजा विधि
- ऊँ हनुमते नम:। या अष्टादश मंत्र 'ॐ भगवते आन्जनेयाय महाबलाय स्वाहा। का जप करने से दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से तो मुक्ति मिलती है।
- पूजा में चोला चढ़ाना ,सुगन्धित तेल और सिंदूर चढ़ाने का भी विधान है।
- रामचरित मानस का अखंड पाठ करे।
हनुमान चालीसा का पाठ करे
सभी जातक को हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। हनुमान चालीसा के पाठ करने से आप पर कभी भी कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। आप एक से अधिक हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं।
बजरंग बाण का पाठ
हनुमान जयंती के दिन बजरंग बाण के पाठ से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है। आप पर भी अगर शनि का अशुभ प्रभाव है तो नित्य बजरंग बाण का पाठ करें। ऐसा करने से शनि का अशुभ प्रभाव दूर हो जाएगा।
ऐसी अधिक जानकारी के लिए एस्ट्रोलॉजर से सम्पर्क करे।