कैसी रहेगी आज आपके सितारों की चाल?
मेष
पिछली गलतियों से सीख लेकर वर्तमान को सुधारे । जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें । सोच समझकर ही निर्णय ले । अपनी आवश्यकताओं को कम करें । अपनी कार्य क्षमता और मेहनत पर ही विश्वास रखें । सभी गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है । ऑफिस में सकारात्मक माहौल बना रहेगा । करियर और पैसों से जुड़ी बातें चिंता बढा सकती है ।
वृष
आज आपका धन किसी को देकर फंस सकता है । इसलिए ज्यादा वाद विवाद न करें । शांतिपूर्ण तरीके और संयम से अपना धन निकाल लें । आलस्य तथा फालतू के कामों में समय व्यर्थ ना करें । कार्यक्षेत्र में व्यवसायिक नए अवसर प्राप्त होंगे । कैरियर का चुनाव करना आपके लिए कठिन हो सकता है । सिर दर्द व माइग्रेन जैसी समस्या रह सकती है ।
मिथुन
परिस्थितियां आपके अनुकूल हैं । इनका भरपूर सम्मान करें और लाभ ले । आज आप अपनी धन की परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देंगे । किसी को उधार न दें । दिनभर की भागदौड़ के बाद कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन हास परिहास में व्यतीत करने से स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगे । नौकरीपेशा लोग फाइनेंस से जुड़े मामलों को सावधानी से करें ।
कर्क
किसी रिश्तेदार को मुश्किल समय में आपकी जरूरत पड़ सकती है । उनका सहयोग करने से आपको भी हार्दिक खुशी प्राप्त होगी । बच्चों की भी किसी समस्या का समाधान निकालने में आपका विशेष सहयोग रहेगा । आज मेहनत के विपरीत लाभ कम प्राप्त होगा । घर के सभी सदस्यों को अपने मन मुताबिक फैसले लेने की आजादी दें ।
सिंह
उचित रिजल्ट हासिल होंगे । विद्यार्थियों की भी अपनी शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होगी । घर में कोई धार्मिक गतिविधि संबंधी योजना बनेगी । नई योजनाएं बनाएंगे और आप इसमें सफल भी होंगे । अपने अन्दर से नकारात्मक विचारों को निकाल दें । असावधानी से आपसी संबंध खराब हो सकते हैं । ऑफिशियल यात्रा संबंधी आदेश आ सकते हैं ।
कन्या
रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है । इसलिए अपना पूरा ध्यान इन गतिविधियों पर लगाएं । जितनी मेहनत करेंगे भाग्य भी उतना ही आपका सहयोग करेगा । नजदीकी रिश्तेदारों को अधिक धन न दें । क्योंकि इससे आपके बीच में मतभेद हो सकते हैं । अपनी दिनचर्या व खानपान को भी संयमित रखना आवश्यक है ।
तुला
ग्रह गोचर अत्यधिक शुभ है । आपके व्यक्तिगत कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे । घर के किसी अविवाहित सदस्य के विवाह संबंधी योजना भी बनेगी । धैर्य पूर्वक प्रत्येक कार्य को करे । अपनी जिम्मेदारियों को अपना कर्तव्य समझें । सोशल मीडिया और पब्लिक रिलेशन संबंधी कार्यों पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखें । शिक्षण से जुड़े व्यक्ति नई बातें सीख सकते हैं ।
वृश्चिक
मानसिक शांति महसूस होगी तथा समाज में भी आपका मान सम्मान व रुतबा बना रहेगा । धन बच्चों पर खर्च होंगा धन खर्च करते समय विशेष सावधानी रखें । क्योंकि कोई भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है । नए काम शुरू करने से पहले गंभीरता से सोच विचार अवश्य करें । पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे । अविवाहित लोगों के लिए भी विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।
धनु
भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास रखें । आपकी मेहनत ही आपके भाग्य का निर्माण करेगी । आज संतान के शिक्षा या कैरियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से बहुत अधिक राहत महसूस होगी । संपत्ति संबंधी भी कोई मसला चल रहा है । पैसा निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें । अधिक समय कार्यक्षेत्र में ही व्यतीत करें । कार्य क्षमता में वृद्धि होगी ।
मकर
घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा तथा आपसी मेल मिलाप घर में खुशियां और उत्सव भरा माहौल बनाएगा । किसी पारिवारिक व्यक्ति की बेहतरीन उपलब्धि बढ़ाएगी । और खर्चों की अधिकता भी परेशान नहीं करेगी । विवाद की स्थिति बनी हुई है । किसी से भी लड़ाई झगड़ा न करें । घर की छोटी मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करें ।
कुम्भ
समय अनुकूल है । आप अपने कार्यों में जितनी अधिक मेहनत करेंगे । उसके अनुरूप आपको ज्यादा उचित परिणाम हासिल होंगे । विद्यार्थियों की भी अपनी शिक्षा संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलेगा । और वे अपनी पढ़ाई के प्रति और अधिक अच्छी तरह ध्यान केंद्रित कर पाएंगे । काम की जगह ध्यान न होने की वजह से आप बड़ा मौका खो सकते हैं ।
मीन
आप अपनी मेहनत द्वारा समय को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहेंगे । सोशल मीडिया द्वारा भी आपका कोई विशेष कार्य संपन्न हो सकता है । आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें । घर में चल रहे कुछ विवादों को आपस में बैठकर ही सुलझाए । स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा । खांसी जुकाम व बुखार जैसी स्थिति रह सकती हैं ।