कैसी रहेगी आज आपके सितारों की चाल?
मेष
आज समय बेहतरीन रहेगा । दूरदराज रह रहे लोगों से संपर्क बनेंगे तथा मान प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी । अप्रत्याशित लाभ की संभावना है । इसलिए हाथ में आए मौके को नजरअंदाज ना करें । नजदीकी रिश्तेदारों के साथ भी मेलजोल होगा । किसी के साथ भी व्यवहार करते समय सावधानी बरतें । प्रियजन से संबंध बिगड़ सकते हैं । आज किसी से भी पैसा उधार ना लें ।
वृष
आज समय और ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं । आप जो भी कार्य करेंगे उसके आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे । कुछ ऐसे कदम भी उठाएंगे जिससे लोग आपकी बुद्धि के कायल हो जाएंगे । दिन का कुछ समय मनोरंजन संबंधी गतिविधियों में भी व्यतीत होगा । किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित ही रखें । पति पत्नी में आपसी तालमेल बहुत बढ़िया रहेगा ।
मिथुन
सामाजिक तथा राजनीतिक दायरा बढ़ेगा । मकान जमीन जायदाद आदि से संबंधित अगर कोई काम रुका हुआ है । तो आज उसको निपटाने का प्रयत्न करें । आपको अवश्य सफलता हासिल होगी विद्यार्थी भी अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयासशील रहेंगे । व्यापार में मेहनत खूब रहेगी । विद्यार्थियों को मनचाही कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है ।
कर्क
कहीं से किसी रिश्तेदार से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होगा । कुछ पारिवारिक विवाद भी हल हो जाएंगे सामाजिक कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति विशेष रहेगी । आप कुछ नए आयाम स्थापित करने हेतु भी प्रयासरत रहेंगे । तनाव व अशांति महसूस करेंगे । पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी । स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।
सिंह
आज आप उन कार्यों को प्राथमिकता देंगे । जिससे परिवार जनों को खुशी प्राप्त हो तथा आप ऊर्जा से परिपूर्ण रहेंगे । विवाह योग्य युवाओं के लिए अच्छे रिश्ते आएंगे तथा आप अपनी भीतरी व बाहरी छवि का मूल्यांकन बहुत गंभीरता से करेंगे । खर्चों की अधिकता रहेगी तथा आपका बजट भी गड़बड़ा सकता है । पति पत्नी के मध्य किसी छोटी सी बात को लेकर तनाव हो सकता है ।
कन्या
शुभ समाचार की प्राप्ति होगी तथा घर में खुशी भरा माहौल रहेगा । आप अपना कोई शौक पूरा करने के लिए भी समय निकाल लेंगे । दोपहर बाद ग्रह स्थितियां आपके लिए कोई महत्वपूर्ण उपलब्धियां बना रही है । तथा यह समय उत्साह से परिपूर्ण होगा । काम की जगह प्रगति होने के बावजूद भी समाधान प्राप्त नहीं होगा । कामकाज को लेकर कुछ नई नीतियां बनाएंगे ।
तुला
समय शानदार व्यतीत होगा मनोरंजन तथा गीत संगीत आदि का भी आनंद लेंगे । कार्य क्षमता को सही जगह उपयोग कर पाएंगे क्रोध और गुस्सा बिल्कुल ना करें । अन्यथा इसकी वजह से आपके कुछ काम खराब हो सकते हैं । रियल एस्टेट से जुड़े लोग बड़ी डील का व्यवहार आसानी से करा पाएंगे । त्वचा से संबंधित कोई समस्या रह सकती हैं । दूषित पानी व वातावरण से दूर रहें ।
वृश्चिक
भाग्य का सितारा प्रबल है आपके रुके हुए कार्यों में गति आएगी । आपके किए हुए काम की प्रशंसा भी होगी । जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा । कहीं से पुराना दिया हुआ उधार वसूल होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी । व्यवसाय में किसी नवीन व विशेष कार्य में आपको सफलता हासिल होगी । प्रॉपर्टी लोन आदि से संबंधित व्यवसाय सफल रहेंगे ।
धनु
आज लंबे समय से किसी के साथ चल रहा विवाद सुलझ सकता है । मित्रों तथा संबंधियों के साथ मेल मुलाकात रहेगी । पिकनिक तथा मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम भी बनेंगे । समाज व कार्य क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मान मिलेगा तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे । विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई संबंधी कार्य समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे ।
मकर
आपका उदार व प्रभावशाली व्यक्तित्व दूसरों के लिए मिसाल बनेगा । घर तथा बाहर दोनों तरफ आपकी धाक रहेगी । तथा अवसर मिलते ही आप इसका पूरा पूरा लाभ उठाने में भी सक्षम रहेंगे । भावनाओं में आकर आप कोई ऐसा काम भी कर सकते हैं । जिसकी वजह से नुकसान के भागीदार बनेंगे । व्यापार में नई नई योजनाएं सामने आएंगी ।
कुम्भ
आज घर परिवार व रिश्तेदार आपकी प्राथमिकता पर होंगे । घरेलू जिम्मेदारियों व प्रतिदिन के कामों को बखूबी निपटाने में सक्षम रहेंगे । स्थितियां कुछ विपरीत फल दे सकती हैं । धैर्य व संयम बनाकर रखें । धीरे धीरे परिस्थितियां अनुकूल होती जाएंगी । स्वास्थ्य ठीक रहेगा । वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
मीन
आपकी प्रतिभा व योग्यता सबके सामने आएगी । बच्चों के विवाह हेतु संबंधों के मामले में बहुत देख परखकर ही निर्णय ले । घर के किसी बड़े बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती हैं । किसी पुराने रोग या बीमारी से राहत मिलेगी । मीडिया से जुड़े लोग काम करते समय सावधानी बरतें । पूरा ध्यान कारोबार पर ही केंद्रित रखें ।
Like and Share our Facebook Page