राशि अनुसार जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

राशि अनुसार जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?
daily horoscope 29 october 2020

मेष

आज कड़ी मेहनत और परीक्षा का समय है । परंतु आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे । बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी रहेगी । परिवार की सुख सुविधाओं के प्रति भी आपका पूरा योगदान रहेगा । रिश्तेदारों के साथ किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है । बच्चो की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें काम पर फोकस बनाए रखने की वजह से काम जल्दी भी होगा ।

वृष

बीमा तथा निवेश संबंधी कार्यों में भी पैसा लगाना उत्तम रहेगा । कुछ समय अपने ही बारे में चिंतन करें । इससे आपको अपने कई सवालों के उत्तर मिलेंगे । योजनाएं बनाने के साथ साथ उन्हें कार्य रूप देना भी अति आवश्यक है । कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन लाने की आवश्यकता है । वास्तु संबंधी नियमों द्वारा सुधार लाना वातावरण को और अधिक पॉजिटिव बनाएगा ।

मिथुन

कुछ समय अपने परिवार व नजदीकी संबंधियों के साथ रिश्तों को मधुर बनाने में भी व्यतीत करें । क्योंकि इस समय किसी निकट संबंधी से किसी प्रकार का मतभेद होने की आशंका लग रही है । घर परिवर्तन की अगर योजना बन रही है । तो उसमें जल्दबाजी ना करें । विद्यार्थियों को मेहनत का फल मिलेगा । रक्त संबंधी इंफेक्शन होने की आशंका है ।

कर्क

दूसरों पर अधिक निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें । समय के साथ किए गए कार्यों के परिणाम भी उचित प्राप्त होते हैं । इसलिए अपनी छिपी हुई प्रतिभा को समझें और उसको सही दिशा में लगाएं । ज्यादा सोच विचार करने की वजह से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ से निकल सकती है । अपने अहम के ऊपर नियंत्रण रखें । जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर हल्की फुल्की तकरार पैदा हो सकती हैं ।

सिंह

परिवार में कुछ समय से चल रही अव्यवस्था को दूर करने के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण नियम बनाएंगे और उसमें कामयाब भी रहेंगे । घर के किसी व्यक्ति के विवाह को लेकर मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी । नौकरीपेशा लोगों को अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है । क्योंकि कोई इंक्वायरी वगैरह हो सकती हैं । किसी बाहरी व्यक्ति या पड़ोसी से झगड़ा या अनबन जैसी स्थितियां बन रही हैं ।

कन्या

सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में आपका समय व्यतीत होगा । इससे आपके संपर्क सूत्र भी बढ़ेंगे और सामाजिक मान सम्मान में भी वृद्धि होगी । किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद आपको वरदान की तरह प्रतीत होंगी । किसी से बातचीत करते समय लफ्जों का विशेष ध्यान रखें । जमीन जायदाद संबंधी व्यवसाय में बड़ी डील होने की संभावना है ।

तुला

आज ग्रह स्थितियां यह संदेश दे रही हैं कि अपने बारे में ही सोचें और अपने लिए ही काम करें आज कोई भी सावधानीपूर्वक लिया गया । निर्णय निकट भविष्य में आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां प्रदान करने वाला है । बहुत अधिक सोच विचार करके अपने कार्यों को प्रारूप दें । अपने स्वभाव में अहम की भावना ना आने दें । जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी ।

वृश्चिक

संतान की शिक्षा या कैरियर संबंधी किसी महत्वपूर्ण निर्णय पर विचार विमर्श होगा । आपका स्वाभिमान व आत्मविश्वास आपकी उन्नति में सहायक रहेगा । कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियां सामने आएंगी । आपको अपनी कार्य क्षमता को साबित करने के लिए बहुत अधिक संघर्ष और परिश्रम करना पड़ सकता है । रिस्क लेने का फायदा आज होगा परंतु सावधानी रखें ।

धनु

इस समय ग्रह स्थितियां और भाग्य आपके पक्ष में है । आपकी प्रतिभा और क्षमता सबके सामने उजागर होगी । जिससे आपको अपनी कार्य क्षमता इस्तेमाल करने का उचित अवसर भी प्राप्त होगा । समय आपके पक्ष में है इसका भरपूर सम्मान करें । अपनी सुख सुविधाओं पर अधिक खर्च करते समय अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें । व्यवसाय में आपकी मेहनत और परिश्रम के उचित परिणाम हासिल होंगे ।

मकर

आज अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने का उचित समय है । अपनी क्षमताओं व ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें । कुछ समय समाज सेवी संस्था की सहायता में भी व्यतीत होगा । पैसे के लेनदेन को लेकर किसी के साथ कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं । काम की अधिकता की वजह से थकान हावी हो सकती हैं । वैसे स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।

कुम्भ

अपनी कार्य क्षमता और योग्यताओं को पहचानें समय आपके लिए बेहतरीन उपलब्धियां तैयार कर रहा है । घर और समाज में आप किसी विशेष उपलब्धि को लेकर सम्मानित भी होंगे । कोई धार्मिक यात्रा भी संपन्न हो सकती है । मीडिया तथा ऑनलाइन कार्यों से जुड़े व्यवसाय फायदे में रहेंगे । पति पत्नी के बीच मधुर संबंध रहेंगे । मनचाहा करियर होने के बावजूद भी काम में आज मन नहीं लगेगा ।

मीन

आज प्रतिदिन की दिनचर्या से हटकर अपनी हॉबी संबंधी कार्यों में समय व्यतीत करेंगे । जिससे आप अपने आपको हल्का फुल्का और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे । घर की साफ सफाई संबंधी कार्यों में भी आपका सहयोग रहेगा । नए परिचय द्वारा काम का कांट्रेक्ट मिल सकता है । लापरवाही की वजह से काम को स्थगित रखना ही ज्यादा उचित है ।