जानिए कैसा रहेगा आपकी राशि के लिए आज का दिन?
मेष
घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें । उनका आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा । विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहेंगे । कुल मिलाकर दिन शांति पूर्ण तरीके से व्यतीत होगा । किसी प्रकार का तनाव आपके ऊपर हावी हो सकता है । अस्वस्थता की वजह से भी कुछ काम अधूरे छूटेंगे परंतु चिंता ना करें । इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा ।
वृष
आपकी योजना बद्धता व डिसिप्लिन से कार्य करने की प्रणाली से कई कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे । तथा परिवार में भी अनुशासन बना रहेगा । राजनैतिक संबंध मजबूत होंगे जिससे जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा । आलस की वजह से आपके काम रुक सकते हैं । साथ ही बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें । क्योंकि किसी प्रकार के धोखा होने की आशंका है । आज किसी को पैसे की उधारी देने से भी परहेज करें । काम से जुड़ी आत्मनिर्भरता आपका स्थान कायम करने में मददगार होगी ।
मिथुन
आज आप काम की अपेक्षा अपने व्यक्तिगत कार्यों तथा रुचियों पर अधिक ध्यान देंगे । ऐसा करना आपके अंदर दोबारा नई ऊर्जा का संचार करेगा तथा प्रतिदिन की थकान से भी राहत मिलेगी । सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा । विद्यार्थी अपने किसी प्रोजेक्ट में नाकामी मिलने से टेंशन को अपने ऊपर हावी ना होने दें काम के प्रति जिम्मेदारी बढ़ सकती है इसलिए सावधानी पूर्वक कार्य करें ।
कर्क
आज आप किसी भी परिस्थिति में संतुलन बनाकर रखेंगे तथा आपके वैज्ञानिक दृष्टिकोण व उन्नत सोच द्वारा कई उपलब्धियां भी हासिल होंगी । अगर कोर्ट केस संबंधित सरकारी मामले चल रहे हैं । तो आज कुछ सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं । किसी रिश्तेदार या घनिष्ठ व्यक्ति से संबंधित कोई अप्रिय घटना घटने से मन में कुछ उदासी रहेगी । कभी कभी अकारण ही क्रोध आ जाना आपके बनते कार्यों को बिगाड़ सकता है ।
सिंह
आज सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । तथा आप किसी सभा में सम्मानित भी हो सकते हैं । संतान के कैरियर संबंधी किसी समस्या का हल मिलने से बहुत अधिक सुकून व राहत महसूस होगी । व्यापार में पब्लिक से संबंधित रिलेशंस को और अधिक स्ट्रांग बनाएं तथा मीडिया और एडवरटाइजमेंट संबंधी कार्यों में भी अधिक ध्यान दें । आपको नए अनुबंध प्राप्त होंगे । यात्रा संबंधी किसी भी कार्य को स्थगित रखें ।
कन्या
आज दिन का अधिकतम समय धर्म कर्म संबंधी गतिविधियों में व्यतीत होगा । जिससे मानसिक शांति भी बनी रहेगी । राजनीतिक व्यक्तियों से मुलाकात लाभदायक साबित होगी । अगर भवन संबंधी कोई निर्माण रुका हुआ है । तो आज उसके बारे में कोई निर्णय लेने का भी उचित समय है । अपने विचारों में स्थिरता व धैर्य बनाकर रखें । कामकाज में भी कुछ चुनौतियां सामने आएंगी । पति पत्नी दोनों मिलकर घर परिवार की देखरेख संबंधी योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे ।
तुला
बच्चों पर बहुत अधिक अंकुश ना लगाएं । इससे उनके अंदर और अधिक निराशा जैसी भावना उपज सकती है । घर के वातावरण को अनुशासित व खुशनुमा बनाकर रखने में आज आपकी विशेष महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी । तथा घर का वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा । निकट संबंधियों के घर में आगमन से किसी विशेष मुद्दे पर गंभीरता से बातचीत होगी और उचित हल भी मिलेगा ।
वृश्चिक
कभी कभी बिना वजह तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है । दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखें । आपकी बहुत सी परेशानियों का हल आप स्वयं ही खोज लेंगे । किसी नजदीकी रिश्तेदार से चल रहे । पुराने विवाद भी सुलझेंगे आपसी संबंधों में मधुरता आएगी । युवाओं के लिए आज का दिन खास रहेगा कोई भी लापरवाही ना करें । नौकरी में टारगेट पूरा करने से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे ।
धनु
आज आपके जीवन में कोई अचानक घटना घटित हो सकती है । जिसका सकारात्मक प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ेगा । समाज में किसी महत्वपूर्ण विषय पर आपकी सलाह को विशेष महत्व दिया जाएगा । व्यापार में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन और चिंतन करने की जरूरत है । साथ ही व्यवसायिक गतिविधियों में भी कुछ परिवर्तन लाना आवश्यक है । जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब होने से पारिवारिक व्यवस्था कुछ अस्त व्यस्त रहेगी ।
मकर
पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें । आज अधिकतर समय घर में रहकर पारिवारिक सदस्यों के साथ व्यतीत करें । इससे प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव आएगा साथ ही आपसी रिश्तों में भी और अति नजदीकियां आएगी । बच्चे भी अनुशासित व आज्ञाकारी रहेंगे । पारिवारिक सदस्यों का सहयोग आपकी समस्याओं को हल करने में काफी हद तक सहायक रहेगा ।
कुम्भ
आपका भाग्य की अपेक्षा कर्म पर अधिक विश्वास करना आपको और अधिक सकारात्मक बना रहा है । क्योंकि कर्म से भाग्य को अपने आप ही बल प्राप्त होगा । किसी निकट संबंधी के घर धार्मिक आयोजन में शामिल होने का भी अवसर प्राप्त होगा । घर में किसी छोटी सी बात को लेकर बहुत बड़ा मुद्दा उठ सकता है । किसी भी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने परिवार पर ना होने दें ।
मीन
आज स्थिति अच्छी बनी हुई है आपका भाग्य अधिक प्रबल हो रहा है । लाभ के भी नए मार्ग प्रशस्त होंगें । किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी । कभी कभी अति आत्मविश्वास ही आपकी परेशानी का कारण बनेगा । इसलिए अपने व्यवहार को संयमित बनाकर रखें । योजनाएं बनाने के साथ साथ उन्हें कार्य रूप देना भी अति आवश्यक है । संतान की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें ।
horoscope