जानिए कैसा रहेगा आपकी राशि के लिए आज का दिन?

जानिए कैसा रहेगा आपकी राशि के लिए आज का दिन?
daily horoscope 24 october 2020

मेष

घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें । उनका आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा । विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहेंगे । कुल मिलाकर दिन शांति पूर्ण तरीके से व्यतीत होगा । किसी प्रकार का तनाव आपके ऊपर हावी हो सकता है । अस्वस्थता की वजह से भी कुछ काम अधूरे छूटेंगे परंतु चिंता ना करें । इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा ।

वृष

आपकी योजना बद्धता व डिसिप्लिन से कार्य करने की प्रणाली से कई कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे । तथा परिवार में भी अनुशासन बना रहेगा । राजनैतिक संबंध मजबूत होंगे जिससे जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा । आलस की वजह से आपके काम रुक सकते हैं । साथ ही बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें । क्योंकि किसी प्रकार के धोखा होने की आशंका है । आज किसी को पैसे की उधारी देने से भी परहेज करें । काम से जुड़ी आत्मनिर्भरता आपका स्थान कायम करने में मददगार होगी ।

मिथुन

आज आप काम की अपेक्षा अपने व्यक्तिगत कार्यों तथा रुचियों पर अधिक ध्यान देंगे । ऐसा करना आपके अंदर दोबारा नई ऊर्जा का संचार करेगा तथा प्रतिदिन की थकान से भी राहत मिलेगी । सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा । विद्यार्थी अपने किसी प्रोजेक्ट में नाकामी मिलने से टेंशन को अपने ऊपर हावी ना होने दें काम के प्रति जिम्मेदारी बढ़ सकती है इसलिए सावधानी पूर्वक कार्य करें ।

कर्क

आज आप किसी भी परिस्थिति में संतुलन बनाकर रखेंगे तथा आपके वैज्ञानिक दृष्टिकोण व उन्नत सोच द्वारा कई उपलब्धियां भी हासिल होंगी । अगर कोर्ट केस संबंधित सरकारी मामले चल रहे हैं । तो आज कुछ सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं । किसी रिश्तेदार या घनिष्ठ व्यक्ति से संबंधित कोई अप्रिय घटना घटने से मन में कुछ उदासी रहेगी । कभी कभी अकारण ही क्रोध आ जाना आपके बनते कार्यों को बिगाड़ सकता है ।

सिंह

आज सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । तथा आप किसी सभा में सम्मानित भी हो सकते हैं । संतान के कैरियर संबंधी किसी समस्या का हल मिलने से बहुत अधिक सुकून व राहत महसूस होगी । व्यापार में पब्लिक से संबंधित रिलेशंस को और अधिक स्ट्रांग बनाएं तथा मीडिया और एडवरटाइजमेंट संबंधी कार्यों में भी अधिक ध्यान दें । आपको नए अनुबंध प्राप्त होंगे । यात्रा संबंधी किसी भी कार्य को स्थगित रखें ।

कन्या

आज दिन का अधिकतम समय धर्म कर्म संबंधी गतिविधियों में व्यतीत होगा । जिससे मानसिक शांति भी बनी रहेगी । राजनीतिक व्यक्तियों से मुलाकात लाभदायक साबित होगी । अगर भवन संबंधी कोई निर्माण रुका हुआ है । तो आज उसके बारे में कोई निर्णय लेने का भी उचित समय है । अपने विचारों में स्थिरता व धैर्य बनाकर रखें । कामकाज में भी कुछ चुनौतियां सामने आएंगी । पति पत्नी दोनों मिलकर घर परिवार की देखरेख संबंधी योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे ।

तुला

बच्चों पर बहुत अधिक अंकुश ना लगाएं । इससे उनके अंदर और अधिक निराशा जैसी भावना उपज सकती है । घर के वातावरण को अनुशासित व खुशनुमा बनाकर रखने में आज आपकी विशेष महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी । तथा घर का वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा । निकट संबंधियों के घर में आगमन से किसी विशेष मुद्दे पर गंभीरता से बातचीत होगी और उचित हल भी मिलेगा ।

वृश्चिक

कभी कभी बिना वजह तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है । दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखें । आपकी बहुत सी परेशानियों का हल आप स्वयं ही खोज लेंगे । किसी नजदीकी रिश्तेदार से चल रहे । पुराने विवाद भी सुलझेंगे आपसी संबंधों में मधुरता आएगी । युवाओं के लिए आज का दिन खास रहेगा कोई भी लापरवाही ना करें । नौकरी में टारगेट पूरा करने से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे ।

धनु

आज आपके जीवन में कोई अचानक घटना घटित हो सकती है । जिसका सकारात्मक प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ेगा । समाज में किसी महत्वपूर्ण विषय पर आपकी सलाह को विशेष महत्व दिया जाएगा । व्यापार में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन और चिंतन करने की जरूरत है । साथ ही व्यवसायिक गतिविधियों में भी कुछ परिवर्तन लाना आवश्यक है । जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब होने से पारिवारिक व्यवस्था कुछ अस्त व्यस्त रहेगी ।

मकर

पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें । आज अधिकतर समय घर में रहकर पारिवारिक सदस्यों के साथ व्यतीत करें । इससे प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव आएगा साथ ही आपसी रिश्तों में भी और अति नजदीकियां आएगी । बच्चे भी अनुशासित व आज्ञाकारी रहेंगे । पारिवारिक सदस्यों का सहयोग आपकी समस्याओं को हल करने में काफी हद तक सहायक रहेगा ।

कुम्भ

आपका भाग्य की अपेक्षा कर्म पर अधिक विश्वास करना आपको और अधिक सकारात्मक बना रहा है । क्योंकि कर्म से भाग्य को अपने आप ही बल प्राप्त होगा । किसी निकट संबंधी के घर धार्मिक आयोजन में शामिल होने का भी अवसर प्राप्त होगा । घर में किसी छोटी सी बात को लेकर बहुत बड़ा मुद्दा उठ सकता है । किसी भी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने परिवार पर ना होने दें ।

मीन

आज स्थिति अच्छी बनी हुई है आपका भाग्य अधिक प्रबल हो रहा है । लाभ के भी नए मार्ग प्रशस्त होंगें । किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी । कभी कभी अति आत्मविश्वास ही आपकी परेशानी का कारण बनेगा । इसलिए अपने व्यवहार को संयमित बनाकर रखें । योजनाएं बनाने के साथ‌ साथ उन्हें कार्य रूप देना भी अति आवश्यक है । संतान की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें ।

horoscope