कब से प्रारंभ हो रहे है चैत्र नवरात्र 2021? कैसे करे माँ देवी के नौ स्वरूपों की आराधना
चैत्र नवरात्र इस महीने 13 अप्रैल 2021, मंगलवार से चैत्र नवरात्र प्रारंभ होने जा रही है। हिन्दू धर्म में नवरात्र के पर्व को बहुत ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। हिन्दू वर्ष में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ, मासों में 4 बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है जिसमें 2 नवरात्र को प्रगट एवं शेष 2 नवरात्र को गुप्त नवरात्र कहा जाता है।
हिन्दू धर्म में चैत्र और आश्विन मास के नवरात्र में देवी प्रतिमा स्थापित करके मां दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है। वही दूसरी ओर आषाढ़ और माघ मास में की जाने वाली देवी पूजा गुप्त नवरात्र के अंतर्गत आती है जिसमे केवल मां दुर्गा के नाम से अंखंड ज्योति प्रज्वलित कर के या फिर ज्वारे की स्थापना कर के देवी की आराधना की जाती है।
देवी मां की आराधना तीन भागों में विभाजित करते है
घटस्थापना
इसमें श्रद्धालु तीन कार्यों में नवरात्रि की पूजा का प्रारंभ कर सकते है। अगर आप किसी भी कार्य को करने में असमर्थ है तो आप देवी की पूजा करने के लिए घटस्थापना से देवी पूजा की शुरुआत की जाती है।
पाठ और जप
नवरात्रि में देवीपूजन में दुर्गा सप्तशती के पाठ का बहुत महत्व होता है। नवरात्र के 9 दिनों में प्रत्येक श्रद्धालु को दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। किंतु किसी कारणवश यह संभव नहीं हो तो देवी के नवार्ण मंत्र का जप यथाशक्ति अवश्य करना चाहिए। !!नवार्ण मंत्र- 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चै'!!
कन्याभोज
नवरात्रि नौ दिनों तक चलने वाला पर्व है जिसका समापन कन्या पूजन और भोजन कराकर करना चाहिए।
चैत्र नवरात्र घटस्थापना मुहूर्त
ज्योतिषी के अनुसार नवरात्र के ये 9 दिन मां दुर्गा की पूजा-उपासना के दिन होते हैं। अनेक श्रद्धालु इन 9 दिनों में अपने घरों में घटस्थापन कर अखंड ज्योति की स्थापना कर 9 दिनों का उपवास रखते हैं।
नवरात्र में घटस्थापन एवं अखंड ज्योति प्रज्वलन का शुभ मुहूर्त कब है?
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12.00 मिनिट से 12.45 तक
प्रात:- 10.45 से दोप. 1.50 तक
दोपहर- 3.30 से सायंकाल 5.00 बजे तक
सायं 8.00 से 9.30 बजे तक
Also Read:
6 Common Relationship Issues and How to Solve Them
Why do people cheat in the Relationships?
How astrology predicts about the divorce of couples?
If You Are Not Getting Married Then Do These 20 Ways
Like and Share our Facebook Page