कल से प्रारंभ हो रहे है गुप्त नवरात्र, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
इस साल 2021 में गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी 2021 के दिन शुक्रवार से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ होने जा रही है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में माँ दुर्गा की पूजा उपासना के दिन होते है। ऐसे कई लोग है जो कि अनेक श्रद्धालु इन नौ दिनों में अपने घरों में घट स्थापना कर अखंड ज्योति की स्थापना कर नौ दिनों तक उपवास रखते है। आज के लेख में जानिए घट स्थापना और अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन का शुभ मुहूर्त कब है।
हिन्दू माह के अनुसार नवरात्रि वर्ष में चार पवित्र माह में आती है। यह चार माह है:- माघ, चैत्र, आषाढ और अश्विन। चैत्र माह की नवरात्रि को बड़ी नवरात्रि और अश्विन माह की नवरात्रि को छोटी नवरात्रि कहते हैं।दरअसल, बड़ी नवरात्रि को बसंत नवरात्रि और छोटी नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं। दोनों के बीच 6 माह की दूरी है। बाकी बची दो आषाढ़ और माघ माह की नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहते हैं।
नवरात्रि की 9 देवियां हैं
शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री। यह सभी माता सती-पार्वती और अम्बिका के ही रूप हैं।
गुप्त नवरात्रि की देवियां
1.काली, 2.तारा, 3.त्रिपुरसुंदरी, 4.भुवनेश्वरी, 5.छिन्नमस्ता, 6.त्रिपुरभैरवी, 7.धूमावती, 8.बगलामुखी, 9.मातंगी और 10.कमला। उक्त दस महाविद्याओं का संबंध अलग अलग देवियों से हैं।
अभिजीत मुहूर्त-
- अपरान्ह 12:11 (AM) से 12:56 (PM) बजे तक
दिवस मुहूर्त-
- प्रात: 8:00 (AM) से 11:00 (AM) बजे तक
- प्रात: 12:33 (PM) से 2:00 (PM) बजे तक
रात्रिकालीन मुहूर्त-
- रात्रि 9:30 (PM) से 11:00 (AM) बजे तक
जानिए किन लग्नों में करे घट स्थापना
देवी पूजा में शुद्ध मुहूर्त एवं सही व शास्त्रोक्त पूजन विधि का बहुत महत्त्व है। शास्त्रों में विभिन्न लग्नानुसार घटस्थापना का फल बताया गया है-
शुभ लग्न-
- मेष-धनलाभ
- कर्क-सिद्धि
- कन्या-लक्ष्मी प्राप्ति
- तुला- ऐश्वर्य प्राप्ति
- वृश्चिक-धनलाभ
- मकर- पुण्यप्रद
- कुंभ- धन-समृद्धि की प्राप्ति
Also Read:
कौन सी रेखाएं बताती है लव अफेयर के बारे में? जाने कब है आपके विवाह के योग
कब है बसंत पंचमी? विद्यार्थियों के लिए क्यों इतना ख़ास है बसंत पंचमी का दिन, जानिए
What first weekly horoscope of the February month has brought for you: 1 February- 7 February’2021
अगर शनिवार को ख़रीदा यह सामान तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
Like and Share our Facebook Page